#UttarakhandElection2022 #CMShivraj #Congress
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दूसरे दिन चुनावी रैली को संबोधित करने उत्तराखंड पहुंचे। यहां पर चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र, पोरी गढ़वाल जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। शिवराज ने राहुल और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दोनों को राहू और केतू बताते हुए कहा कि यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जाएगा। ये ग्रहण लगाने आए है। वहीं,सीएम ने कहा कि राहुल बाबा कंफ्यूज तो है ही फ्यूज बल्ब भी है। उत्तराखंड आए तो जनरल बिपिन रावत जी का नाम ही भूल गए, बताओ ऐसा कोई नेता होता है क्या?